Mard Orat ke hath pero me jelan हथेलियों में जलन पैरो के तलवो में किसी भी जलन हो
संदर्भ :
लड़कियों और औरतो के हाथ पैरो में कभी कभी हाथ की हथेलियों में या पैरो तलवो में आग सी निकलने लगती है जिसकी वजह से नींद भी नहीं आती क्योकि की ये अधिकतर रात में ऐसा होता है और शरीर में बेचैनी सी होती है जिसकी वजह से इन्शान बहुत ही परेशान महसूस करता है
ऐसा नहीं है की ये बीमारी लड़कियों या औरतो को ही होती है ऐसी जलन पुरषो को भी हो जाती है जिसके कारण इन्शान असहनीय महसूस करता है और पूरे शरीर में बेचैनी सी रहती है आज हम इस बीमारी का सही और आसान सा उपचार बतायगे आप इस्तेमाल जरूर करे अगर आपको इस तरह की कोई भी परेशानी है तो
दवाई बनाने का तरीका :
इस उपचार के लिए आपको सिर्फ आपको दो चीज लेनी है
गिलीसरीन Glycerine
नीबू Lemon
आपको गिलीसरीन लेनी है 100 ग्राम या 50 ग्राम ले लीजिये लेकिन आप 100 ग्राम गिलीसरीन लेना और उसमे एक नीबू निचोड़ देना नीबू पीला होना चाइये और मोटा सा होना चाहिए आपको ये एक नीबू गिलीसरीन में निचोड़ना है और नीबू के बीज गिलीसरीन में नहीं गिरने चाहिए अगर नीबू के बीज गिलीसरीन में गिर भी जाये तो उन्हें निकल देना और इसे बोतल को गर्मी और धुप से बचा कर रखे यानि की आप इसको फ्रिज में भी रख सकते है और अगर फ्रीज़ न हो तो घर में ऐसी जगह रखे जहा धुप न आती हो
दवाई लगाने का आसान और सही तरीका :
आपको जब भी हाथो की हथेलियों में जलन या पेरो के तलवो में जलन महसूस हो तो आप आपने हाथो पर और पैर के तलवो को इसको हाथ पर लेकर मल ले दो तीन बार अच्छे से इसको हथेलियों पर और पेरो के तलवो पर मल ले कुदरत ने चाहा आपको साथ साथ आराम महसूस होगा और कुछ दिन लगाने से आप हमेशा के लिए ठीक भी हो जायगे
दवाई को लगाना कब है :
इस गिल्सरीन और नीबू को आप जब लगाए जब आपका सोने या आराम करने का मन हो यानि के के गिलीसरीन और नीबू जो आपने दवाई बना कर राखी है उसको आप इस्तेमाल उस समय करे जब आप सोने के लिए जाये या आपके आराम का समय हो आपको इसको लेगर घूमना नहीं है
विशेष जानकारी :
ये उपचार किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं है और ये उपचार बहुत ही कारगर और और लाभकारी सिद्ध हुवा है अगर आपको इस तरह की कोई दिक्कत हो तो आप इसे जरूर अपनाये और इस दवाई को आप बनाकर रख ले अगर आपको कभी ऐसा होता है आप इसे अपने हाथो की हथेलियों और पेरो के तलवो पर लगा ले लगते ही आपके हाथ पैरो से जो आग सी निकल रही थी कुदरत ने चाहा साथ के साथ आपको आराम भी ,मिलेगा और सकून भी मिलेगा
हाथ पैरो की जलन के लिए इसे बहुत ही सराहा गया है अपना लीजिये और पढ़कर याद भी रखिये पता नहीं जीवन में कोण सी बात कहा काम आजाये और इस पोस्ट को आप अपने जाने वालो तक भी जरूर पहुचाये क्योकि जो जैसा बोता है वैसा ही काटता है तो अच्छा करोगे तो अच्छा ही होगा
Comments
Post a Comment