pyaj khane ke fayde प्याज खाने के फायदे Benefits of eating onions
आयुर्वेद के अनुसार प्याज भोजन नहीं बल्कि दवाई है जो पुरे शरीर के लिए हत्वपुर्ण है प्याज और लहसुन के गुण दोनों के सामान ही है प्याज पेट की वायु या गैस बहार निकलता है प्याज खाने से स्वभाव भी अच्छा रहता है प्याज पेट के लिए बहुत फायदेमंद है जैसे पित तेजाब खट्टी डकार उल्टी करना आदि की परेशानियों से दूर रखता है पेट की गैस को बहार निकलता है तथा रुके हुए पेशाब मासिक धर्म को प्रभावित करता है प्याज पाचन शक्ति को ठीक रखता है और ठीक करता भी है प्याज भूक बढ़ाता है प्याज कब्ज ठीक करता है
चरक के अनुसार: खाशी के पुराने मरीजों को प्याज प्रतिदिन खानी चाहिए ,
प्याज खून बढ़ाता है तथा खून की कमी वाले इन्शानो को प्याज जरूर खानी चाहिए प्याज मधुमेह शुगर के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद है प्याज को तीन मिन्ट्स मुँह में चबाने से मुँह के सरे कीटाणु मर जाते है
थोड़ा बहुत प्याज प्रतिदिन खाना शरीर के लिए बहुत जरूरी है जो प्रतिदिन प्याज खाते है वो इन्शान लकवा फालिश पैरालाइज जैसी बीमारियों से बचे रहते है प्याज शरीर में BP को न घटने देती न BP को बढ़ने देती ये कहिये प्याज बल्डप्रेशर को नार्मल रखती है और दिल की बीमारियों से बचता है जैसे हार्ट अटेक आट्रिज ब्लॉक नस ब्लॉक और कोलस्ट्रोल को भी घटाता है प्याज बालो के लिए आँखों के लिए नाक कान जोड़ो व् घुटनो के दर्द और चेहरे की चमक के लिए भी बहुत फायदेमंद है तथा केंशर जैसी बीमारी से भी बचाती है
सर से लेकर पाव तक तमाम रोगो का इलाज प्याज है इसी लिए इसे घर का अस्पताल भी कहा जाता है
स्थान भाव के कारण ज्यादा नहीं लिखा जा सकता लेकिन इन सब बीमारियों से बचने के लिए इन्शान को प्रतिदिन सो ग्राम लहसुन और प्याज खानी चाहिए ऐसी बातो को ध्यान से पढ़कर याद रखना चाहिए और अपने मिलने वालो को भी बताना चाहिए
पढ़ने के बाद कामनेन्ट्स जरूर किया करे
ReplyDeleteGood idea
ReplyDeleteGood idea
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteGood
ReplyDelete