Bewaseer ka ilaj बवासीर bawaseer jd se khetam
आज कल बवासीर से लोग बहुत परेशांन है लेकिन आपने कभी सोचा की बवासीर हो या अन्य बीमारी इससे हम बचे कैसे बवासीर ऐसी बीमारी है जिसके बारे में बताते हुए भी शर्म आती है आप कुछ बातो का ध्यान करे कुदरत ने चाहा आपको कभी बवासीर नहीं होगी
अगर बवासीर हो भी जाये तो घबराने की कोई बात नहीं है
तीन या चार अंजीर रात को पानी में भिगोकर रख दे और सुबह खली पेट खा ले और वो पानी भी ले और सुबह को भी पानी में भिगो दे और श्याम को खा ले और पानी भी पि ले और बवासीर में सुधार होने पर धीरे धीरे अंजीर कम करते रहे अगर बवासीर का दर्द जोर से हो तो अंजीर बंद करके इसबगोल दूघ से ले ले लाल मिर्च बैगन दाल गर्म मशाले आदि कभी न खाये कुछ समय के लिए नमक छोड़ दे या बहुत ही कम लाहोरी सेंदा नमक का प्रयोग करे यदि दो तीन महीने अन्य आहार छोड़कर दूध मठ्ठा छाछ दही का सेवन किया जाये तो बवासीर जड़ से चली जाती है
अगर हम ऐसी चीज कहते रहे और उन चीजों से बचे रहे जो नुकशान देती हो तो हम बीमार ही नहीं होंगे बीमारी इन्शान को खुद नहीं लगती बीमारी तो इन्शान खुद बाजार से खरीद कर लाते है और उसे जीभ से खाकर शरीर में ले जाते है
दोस्तों कुदरत हमें और आपको ऐसी बीमारियों से बचाये और अच्छा भोजन खाया करे और स्वस्थ जीवन जिया करे
Very good
ReplyDelete