piliya ka ilaaj पीलिया का इलाज jaundice
पीलिया इन्शान को पीला कर देता है उसके हाथ पैर भी पिले ही दीखते है और चेहरा भी पीला पड़ जाता है और आँखों की पुतली हाथ पैर के नाखून भी पीले पड़ जाते है और कभी कभी तो पीलिया इतना भी खतरनाक हो जाता है की इन्शान की जान भी ले लेता है तो किसी भी बीमारी को हल्के में मत ले और समय से उसका उपचार करे किसी ने कहा है की दुश्मन को और बीमरी को कभी कम या छोटा न समझे
पीलिया होता क्यों है ?
: पीलिया इन्शान के शरीर में अनेक कारणों से हो जाता है जिसमे मुख्य कारण निम्नलिखित है
(1) कब्ज : कब्ज के कारण भी पीलिया अधिकतर हो जाता है और पीलिया ही क्या कब्ज के कारन तो शरीर में हजारो बीमारी जन्म लेती है उनमे एक पीलिया भी है
(2) पित नली के कारण : कभी कभी पित नली के बंद हो कारण पित रस छोटी आँत में न जाकर खून के साथ मिलने लगता है और जब पित खून में मिल जाता है तो पीलिया बीमारी शरीर में जन्म ले लेती है और शरीर पीला होने लगता है
(3) पित्ताशय : पित्ताशय की पथरी तथा टूमर के कारण भी पीलिया जैसी बीमारी हो जाती है
(4) मलेरिया टाइफाइड : जब कभी इन्शान को लम्बा बुखार या टाइफाइड जैसी बीमारी होती है और इन्शान लम्बे समय तक बिस्तर पर रहता है तो पीलिया जैसी बीमारी भी हो जाती है
(5) अधिक दवाइया : पीलिया कभी कभी अधिक ओसधि प्रयोग करने से भी हो जाता है अर्थार्थ अधिक मात्रा में दवाई खाने से भी पीलिया जाता है
(6) पाचन क्रिया : पाचन किया खराब होने पर भी पीलिया हो जाता है उल्टा सीधा खाना खाने से क्रिया बिगड़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होने पर ऐसी स्थिति में पीलिया जैसी बीमारी जन्म ले लेती है
जल्दी आराम व तात्कालीन आराम के लिए
(1) मूली के पत्तो का रस निकलकर आधा ग्लास दिन में सुबह दोपर श्याम तीनो टाइम पिए आपको पीलिये में बहुत जल्दी आराम होगा
(2) केरेले का जूस निकल कर सुबह श्याम दो दो चम्मच पिने से पीलिया दूर हो है
(3) सुबह खली पेट मूली खाने से भी पीलिया जैसी बीमारी जाती है
(4) कच्चे पपीते के रस को बतासे में डालकर खाने से भी पीलिया दूर हो कच्चे पपीता बतासे में दस बून्द डालकर 15 या 20 दिन खाने से हो जायगा
(5) पीलिया जैसी बीमारी में निम्बू को पानी में निचोड़कर पिने से भी लाभ मिलता है आधा निम्बू आधा ग्लास पानी में निचोड़कर तीन चार बार पिने से पीलिया दूर हो जाता है
(6) पीलिये में अगर मरीज को सूर्य तृप्त हरे रंग की बोतल का पानी पिने आराम मिलता है सूर्य तृप्त रंग की बोतल मरीज को दिन में तीन से चार बार आधा आधा ग्लास पिलाये इससे बहुत जल्दी आराम मिलेगा
(7) पीलिये के मरीज को जितना भी हो सके मूली और संतरे खूब खिलाये जितना भी ज्यादा से ज्यादा खा सीखे पीलिये में कच्ची मूली संतरे फायदेमंद है
(8) गिलोय का कहड़ा बनाकर उसमे शहद डालकर भी पीलिये में आराम मिलता है
(9) पीलिया के लिए मीठे अनार के दानो का रस कुल 50 ग्राम रात को किसी लोहे के बर्तन में ओस में या ऊपर छत पर रख दे और सुबह कुंजा मिश्री स्वादनुसार दाल कर पी ले कुदरत चाहा आप बिलकुल ठीक हो जायगे और आपको कम से कम 20 से 25 दिन करना है आपका पीलिया आपके शरीर से निकल जायगा और आप पीले बदले लाल हो जायगे
उपर्युक्त कारण जो बताय गए है वो तत्कालीन आराम के लिए है जो आपको पीलिये में आराम दायक है
पीलिये का स्थायी उपचार
आप दो तीन तक पानी और जूस के साथ ही के साथ ही रहे कोशिश करे बस पानी पानी के साथ ही रहने की कोशिश करे और अगर भूख लगे तो जूस पिए दो तीन दिन के बाद जूस की मात्रा बढ़ाते रहे और फिर फल खाना स्टार्ट कर दे थोड़ा थोड़ा और आठ दिन तक पानी जूस और फल पर निर्भर रहे उसके बाद धीरे धीरे जब हालत सुधरती नजर आये तो बूर चोकर सहित आटे रोटियां और सब्जी से खाये और जब तक पूरी तरह ठीक जाये एक टाइम आटे की चोकर सहित रोटी सब्जी और और दूसरे टाइम फल खाये अर्था र्थ जब तक पूरी तरह ठीक न हो जाये रोटी एक टाइम ही खानी है चोकर सहित और दूसरे टाइम फल ही खाने है
क्षारीय भोजन खूब खाये
सलाद खाये सेब बेलपथथर संतरा अनानास आलूबुखारा गन्ना नारियल चकुंदर इमली आदि के जूस खूब पिए और अमरुद पपीता जामुन अवला फालसा फालसा आदि फल खाये तथा सब्जी में परवल पालक गाजर नेनुआ तोरई शलगम खीरा लोकि बथुवा चौलाई कुलफा चने का साग मेथी का साग टमाटर लहसुन मूली हरा धनिया पुदीना पत्तागोभी आदि बहुत ही उपयोगी है अच्छा सुधार होने पर मठठा तथा किसमिस मुनक्का व् अंजीर खाये
परहेज : चिकनाई व् अम्लकारक बिलकुल भी नहीं खाना है मास मछली सराब गिरीदार मेवे तथा केला लिवर एक्स्ट्रेट आदि नहीं खाना है
खाना क्रम व् उपचार रोगी की अवस्था एवम देश काल के अनुशार करे अर्थार्थ आप किसी वैध या हकीम सलाह कर ले ऐसी बातो को ध्यान में रखा करे और दुसरो को भी बताया करे
GOOD LUCK
so sweet and very nice informetion
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteNice
ReplyDelete