Peshab Ka bar bar Aana पेशाब का बार बार आना Frequent urination
पेशाब का बार बार आना
पेशाब का बार बार आना भी किडनी एवं गुर्दो की कमी के कारण होता है क्योकि शरीर में एक बीमारी दूसरी बीमारी से जुडी रहती है लेकिन हम आपकी बीमारी का इलाज तो बताते ही है आपको अच्छी चीजे खाने को भी कहते है हम आपको कड़वी दवाई खाने को नहीं कहते हम तो आपको पोस्टिक आहार खाने को कहते है अब पेशाब का बार बार आना भी एक बहुत ही बड़ी बीमारी है और हम समय रहते अपनी बीमारी पर ध्यान दे तो हम बिलकुल ठीक भी हो सकते है लेकिन हम जब तक बीमारी के बारे में नहीं सोचते जब तक हमारा शरीर जवाब न देदे आप ये मान लो अगर हम अपने ही न हुए तो हम किसके होंगे जो आदमी अपना ध्यान या अपनी बीमारी का ध्यान नहीं रख सकता तो वो दुसरो का ध्यान रखेगा
पेशाब का बार बार आने के जरुरु उपाए
(1 ) पेशाब के बार बार आने पर 60 ग्राम भुने हुए चने खाकर बाद में थोड़ा सा गुड़ खा ले 10 या 15 दिन लगातार खाने से कुदरत ने चाहा पेशाब का बार बार आना बंद हो जायगा और बूढ़े लोगो को यह खुराक कुछ ज्यादा दिन तक की चाहिए
(2) सुबह खली पेट तिल का लड्डू खाने से पेशाब का बार बार आना बिलकुल ठीक हो जायगा तिल का लड्डू गुड़ में बना होना चाहिए 4 या 5 दिन खाने से आप बिलकुल ठीक हो जाओगे और सर्दियों में तो तिल के लड्डू गुड़ में बने हुए बहुत ही फायदेमंद है
समय रहते अपनी देख्भाल करे और हमारे जैसा आपको सुभचिन्तक कहा मिलेगा जो आपकी बीमारी के साथ आपको तिल के लड्डू चने गुड़ के साथ खाने को बता रहे है और आपकी बीमारी भी ठीक कोई जरूरी नहीं की आप इन चीजों को तभी खाये जब आप बीमार हो मौका मिलने पर या समय पर ऐसी चीज खाते पीते रहा करे
GOOD LUCK
Basi ya Rakha Hua
khana khane se bimariyan बासी खाना या रखा हुवा खाना से बीमारियां Eating stale food
https://allinformation6648.blogspot.com/2021/03/basi-ya-rakha-hua-khana-khane-ke.html
Good
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete