Papita पपीता फल का फल और दवाई की दवाई Papaya
संदर्भ में :- पपीता Papita फल का फल और दवाई की दवाई आयुर्वेद के अनुशार पक्का पपीता Papita मधुर और कफ में बहुत गुणकारी आंतो के लिए लाभकारी दिल के लिए सोने पे सुहागा चर्म रोग पित वातनाशक है और शरीर की ये तीन चीज कंट्रोल तो सब कुछ ठीक वात पित कफ और पपीता Papita इन सबके लिए बहुत ही लाभदायक है खून को साफ करता है कब्ज के हितकर आंतो के और अल्सर के मरीज के लिए फायदेमंद आंख नाक कान बाल ह्रदय नस ब्लॉकिंग जोड़ो व् घुटनो का दर्द आँखों के लिए और ब्लडप्रेशर डाइटबीज कोलस्ट्रोल और त्वचा आदि में बहुत ही लाभदायक है फायदे तो इसके अनेक है आप जानते भी है और आपने सुना भी होगा लेकिन कुछ लाभ निम्न प्रकार है
पक्का तो पक्का है ही कच्चा पपीता Papita भी किसी से कम नहीं है
कच्चे पपीता Papita का रस :-
कच्चे पपीता Papita एक ग्लास कच्चे पपीता का जूस दस या बीस दिन पिने से दाद खाज खुजली चर्म रोग बवासीर के मस्से जूते व् चप्पलो के पड़े हुए छाले और आंतो के सभी दोषो को दूर करता है और इसी के साथ साथ डिप्थीरिया रोग में भी उपयोगी है
पपीता Papita का छिलका :-
पपीता Papita का छिलका घाव के लिए बहुत ही उपयोगी है अगर किसी का कोई कितना भी पुराना घाव हो अंदर या बाहर उसके लिए पपीता Papita के छिलके बहुत ही उपयोगी है बस पपीता Papita के छिलके खा लिया करे क्योकि लंदन में विलियम शर्फ के जब गुर्दे बदले गए तो सभी एंटीबायोटिक उपचार फेल हो गए थे उसके बाद पपीता Papita के छिलको से घाव ठीक हो गए थे
पेपेन Pepen :-
पपीता Papita में एक तत्व पेपेन नाम का पाया जाता है जो की प्रोटीन को पचाने में बहुत ही सहायक है ये कच्चे पपीता Papita के दूध से एकत्रित करते है पेपेन को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से बढे हुए टॉन्सिल एक दम ठीक हो जाते है और साथ ही साथ पेपेन का इस्तेमाल सूती ऊनि कपड़ो को सुकड़ने के लिए भी किया जाता है तथा टूथ पेस्ट बनाने और और तवचा के दाग मिटाने में भी प्रयोग किया जाता है
तिल्ली तथा जिगर :-
तिल्ली और जिगर सम्बन्धी बीमारियों में कच्चे पपीता Papita की सब्जी या कच्चे पपीता Papita का जूस पके पपीता Papita से भी अधिक फायदेमंद है और मासिक धर्म ठीक प्रकार से न आने पर भी ये बहुत फायदेमंद है
पक्का पपीता Papita :-
पक्का पपीता Papita एक प्रकार का रसायन है जो भूख न लग्न पेट में गैस की दिक्क्त पुराना गठिया का दर्द मंदागीन खून साफ करना अजीर्ण ( खट्टी डकार ) है बल्डप्रेशर आदि में बहुत लाभकारी है ये पाचन क्रिया को ठीक करता है पपीता Papita को खाते रहने से आँखों की बीमारिया स्कर्वी अस्थमा अनीमिया आदि कभी नहीं होते और ज्यादा दिन तक जवान ही रहोगे अर्थार्थ बूढ़े देर से होंगे
अनेक बीमारियों से राहत :-
सुबह नास्ता में पके पपीता Papita इस्तेमाल करने से ढेर साडी बीमारियों से बचे रहेंगे और अगर संभव हो तो रात को किसमिस अपनी इच्छा नुसार पानी में भिगो दे और सुबह नास्ते में किसमिस शहद में मिलकर खाये और पका पपीता Papita भी ऐसा करने से आप सभी बीमारियों से बचे रहेंगे
पपीता बहुत ही क्षारीय फल है क्षारीय भोजन उसको कहते है जो आसानी से पेट में जाकर पच जाये और इसमें विटामिन A .B . C. D. से भरपूर है और ये इतने विटामिन है की बच्चो के लिए तो ये सोने पे सुहागा होगा बच्चो की लम्बाई दिमाग और स्वाथ्य पूरा ठीक रहेगा
सोन्दर्ये के लिए :-
सुंदरता के लिए भी पपीता Papita बहुत फायदेमंद है लेकिन अगर पके पपीता Papita का गुददा नहाने से पहले चेहरे पर रगड़ लिया जाये तो सरे फेसियल और साडी क्रीम फैल है और साथ ही साथ चेहरे के दाग़ धब्बे झुर्रिया आदि भी खत्म हो जाते है
एक नजर पपीता Papita पर :- वैसे तो पपीता का फल बीज छाल पत्ते गुदा दूध आदि सभी फायदेमंद है और सभी काम आते है पके पपीता Papita की सलाद भी बना सकते है लेकिन
चेतावनी :-
गर्भवती महिला पपीता Papita का इस्तेमाल न करे इससे कभी कभी गर्भ पात हो जाता है
और अधिक कफ वाले मरीज भी पपीते का इस्तेमाल न करे
GOOD LUCK
Amla ke fayde सारी सब्जी फल एक तरफ और ऑवला एक तरफ
https://allinformation6648.blogspot.com/2021/03/tea.html
Comments